शायरी

उनकी एक झलक इतनी खुशी दे जाती है

पास से गुजरे तो सांसों में खुशबू महक जाती है

उनका इंतजार करके जब गुस्सा हो जाता हूं कभी

वह मुझ को फिर से मना कर चली जाती है

अंबिका राही

Comments